विदिशा / पिता ने नोटरी के बाद बेटी को दामाद के साथ भेजा था, 5वें दिन जंगल में सिर कुचला शव मिला
 

विदिशा/शमशाबाद। सुबह कोलुआ जंगल में गश्त के दौरान वनरक्षक प्रशांत लोहारिया को बदबूदार शव मिला। इसके बाद चौकीदार धर्मेंद्र यादव के साथ जाकर देखा तो नाले में सागौन के पत्तों से ढंकी हुई शव दिखा। जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो शव बुरी हालत में था। पहचान मिटाने के लिए सिर को बुरी तरह कुचला गया था।



शव की शिनाख्त भोपाल निवासी रामसिंह की बेटी राजकुमारी के रूप में हुई। जानकारी में पता चला कि राजकुमारी अपने पति और एक अन्य रिश्तेदार के साथ 28 सितंबर को भोपाल से ससुराल से आई थी। राजकुमारी के पिता राम सिंह कुशवाह कहना था कि मैं भूराचक्क तहसील नटेरन का रहने वाला हूं लेकिन भोपाल में रहकर 15 साल से मेहनत मजदूरी कर रहा हूं। 


मेरी बड़ी बेटी रानी कुशवाह की शादी 12 मई 2019 को शमशाबाद तहसील के सींगाखेड़ी निवासी शेर सिंह कुशवाह से की थी। शादी के बाद दो बार रानी ससुराल आई थी। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। जब बेटी सावन के पहले मायके भोपाल आई तो उसने कई जानकारी दी। उसने अपनी मां और मुझे बताया कि शेर सिंह मुझसे 25 हजार रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करता है। इसलिए मैंने दामाद शेर सिंह से बात की थी।


दामाद का कहना था कि अब मैं रानी से कुछ नहीं कहूंगा। उसे मेरे साथ भेज दो। मैंने 27 सितंबर शुक्रवार को वकील के यहां नोटरी कराई 28 सितंबर शनिवार को भोपाल से बेटी रानी कुशवाहा को शेर सिंह और उसके रिश्तेदार रामबाबू कुशवाह के साथ भेजा दिया था। उसी दिन पता चला कि बेटी बेटी लापता हो गई है।


पुलिस को पति पर शक, की जा रही है पूछताछ
शमशाबाद थाना प्रभारी बीपीएस जादौन का कहना था कि शादी के बाद दो बार ही रानी ससुराल आई थी। उसका शव बुरी हालत में मिला है। रानी जब शेरसिंह के साथ आई तो वह गांव तक पहुंची और इसके पहले ही गुम हो गई। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 सितंबर को दर्ज कराई थी। शव का चेहरा बुरी हालत में मिला है। ऐसा शक है कि पहचान मिटाने के लिए ऐसा किया होगा। इसलिए पति से पूछताछ चल रही है। मौके पर एसपी विनायक वर्मा ने भी जायजा लिया। एसपी विनायक वर्मा का कहना था कि गुरुवार-शुक्रवार तक मामले का खुलासा हो जाएगा। पति से पूछताछ चल रही है।